X पर दिख सकता है एक और बड़ा बदलाव, Elon Musk ने दिए संकेत
टेस्ला सीईओ एलन मस्क एक्स यूजर्स के लिए कई बड़े बदलाव ला रहे हैं.
एलन मस्क ने पहले ट्विटर का नाम बदलकर एक्स किया और अब वो इसमें कई फीचर्स जोड़ रहे हैं.
वहीं, अब एक्स यूजर्स को एक और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. एलन मस्क ने खुद इसके संकेत दिए हैं.
दरअसल, एक्स जल्द ही अपने वेब ऐप के UI में बदलाव करने वाला है.
हाल ही में एक स्वतंत्र ऐप रिसर्चर निमा ओवजी (@nima_owji) ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि एक्स अपनी वेब ऐप के पूरे UI को बदल रही है.
इसके साथ उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. इसमें एक्स पर उनका प्रोफाइल बदला हुआ नजर आ रहा है.
अभी जहां एक्स पर लेफ्ट साइड में होम, एक्सप्लोर और नोटिफिकेशन आदि के साइन के नाम दिखते हैं, वहीं नए UI में इसकी जगह केवल साइन बने आएंगे.
इसके अलावा भी इसमें कुछ और बदलाव दिख रहे हैं.
(@nima_owji) के इस पोस्ट पर मस्क ने कमेंट किया कि ये काफी समय से लंबित है. इसके जवाब में निमा ओवजी ने भी लिखा कि हां, एक्स को ट्विटर से अलग UI की जरूरत है.
मस्क के इस कमेंट के बाद ये कयास लगाए जा रहे कि बहुत जल्द एक्स के वेब ऐप पर एक नया UI देखने को मिल सकता है.