BO पर पवन कल्याण की OG ने मारी बाजी, छाप डाले इतने करोड़
इस समय सिनेमाघरों में अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हुई हैं.
जिसमें पावर स्टार पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' ने बाजी मार ली है.
पवन कल्याण और इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म, 'दे कॉल हिम ओजी' 26 सितंबर, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
पहले ही दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. इस फिल्म ने 84.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 19.25 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ फिल्म की 2 दिनों की कुल कमाई अब 104 करोड़ रुपये हो गई है.
दे कॉल हिम ओजी अगर इसी तरह कमाई करती है, तो वो इतिहास रच सकती है.
बता दें कि इस फिल्म से पहले अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज हुई है.
लेकिन दे कॉल हिम ओजी 2 दिन में ही इस फिल्म से ज्यादा कमाई कर ली है. जॉली एलएलबी 3 की अब तक की कमाई 78 करोड़ रुपये हो गई है.