क्रूज पर पति संग रोमांस करती दिखीं Amy Jackson, फैंस के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड और हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक एमी जैक्सन ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक संग शादी की है.

दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. कपल ने क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी रचाई है.

एमी जैक्सन और एड वेस्टविक की क्रूज पार्टी की भी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कपल काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं.

कपल ने 23 अगस्त को इटली में ग्रैंड वेडिंग की है. वायरल तस्वीरों में एमी और एड एक-दूसरे में डूबे नजर आए.

दोनों ने इस दौरान व्हाइट कलर का मैचिंग आउटफिट पहना था.

दोनों ने अपनी फैमिली के साथ भी जमकर पोज दिया. कपल के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है.

एक तस्वीर में एमी जैक्सन और एड वेस्टविक कभी लिपलॉक तो कभी डांस करते नजर आए.

बता दें कि कपल ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 अगस्त को शादी की थी.