लाल जोड़ा पहन Aditi Rao Hydari बनीं दुल्हन, सिद्धार्थ संग दूसरी बार रचाई शादी
बॉलीवुड की बिब्बोजान अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं.
कपल की दूसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
अपनी दूसरी शादी में अदिति ने सब्यसाची का रेड लहंगा पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
अदिति ने गले में हैवी जूलरी, माथा पट्टी, बड़ी सी नथ, और माथे पर बिंदी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
वहीं, सिद्धार्थ सफेद रंग की शेरवानी में नजर आए, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए कपल ने लिखा- बेस्ट चीज ये है कि एक-दूसरे को पकड़े रखना.
दोनों इस दौरान एक दूसरे में खोए नजर आए.
फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ ने ये दूसरी बार शादी की है. इससे पहले दोनों ने 16 सितंबर को मंदिर में शादी की थी.