बुधवार को 'सैयारा' ने काटा बवाल, तोड़ डाले इन फिल्मों के रिकॉर्ड
बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' का बुखार दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है.
ये फिल्म आए दिन बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है. बुधवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है.
13वें दिन फिल्म की कमाई ने कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है. आइए जानते हैं कि अब तक फिल्म ने कुल कितना कलेक्शन किया है.
बता दें कि फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 172.75 करोड़ का कलेक्शन किया था.
वहीं, 8वें दिन की कमाई 18 करोड़, 9वें दिन 26.5 करोड़ और 10वें दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया था.
11वें दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ और 12वें दिन 10 करोड़ कमाए. वहीं, 13वें दिन फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की.
इसी के साथ फिल्म ने कुल 273.50 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इसी के साथ फिल्म ने धूम 3 271 करोड़ और आरआरआर 272.78 करोड़ को धूल चटा दी है.
अब ये फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए आगे बढ़ रही है. छावा के बाद ये फिल्म इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.