कौन हैं अजय देवगन की ऑन स्क्रीन ‘शैतान’ बेटी जानकी? जानें

अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका स्टारर फिल्म ‘शैतान’ सिनेमाघरों में खूब धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों का भर-भर के प्यार मिल रहा है.

फिल्म में अजय देवगन की बेटी बनी जानकी बोड़ीवाला भी अहम रोल में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

30 अक्टूबर 1995 को जानकी बोड़ीवाला का जन्म अहमदाबाद में हुआ था.

जानकी ने अपनी पढ़ाई गांधीनगर से पूरी की. उन्होंने गोयनका रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस से बैचलर ऑफ डेंटल साइंस में डिग्री हासिल की है.

दिलचस्प बात ये है कि जानकी ने 2019 में मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था. जहां वो टॉप 3 में पहुंची थीं.

20 साल की उम्र में जानकी ने गुजराती फिल्म ‘छैलो दिवस’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.

इसके बाद वो ‘तारी माटे वन्स मोर’, ‘तंबुरो’, ‘छुट्टी जशे छक्का’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं.

इंस्टाग्राम पर जानकी के करीब 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.