20 करोड़ का डायमंड नेकलेस पहन हूर की परी लगीं आलिया भट्ट, देखें

हाल ही में आलिया भट्ट लंदन में अपने पहले चैरेटी प्रोग्राम को होस्ट करने पहुंची थीं. इस इवेंट में इस दौरान तमाम हस्तियों ने शिरकत की. लेकिन इस दौरान आलिया का लुक लाइमलाइट में रहा.

'होप गाला' के इवेंट में आलिया करोड़ों की जूलरी पहन शामिल हुई थीं. उनकी जूलरी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. वहीं, उनके आउटफिट्स भी सुर्खियों में रहे.

इवेंट से आलिया के दो लुक सामने आए. आलिया पहले वाइन कलर के गाउन में नजर आईं.

वहीं बाद में उन्हें आईवरी साड़ी में देखा गया. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रहीं थीं.

आलिया ने वाइन कलर के गाउन के साथ डायमंड-नीलम जूलरी पहने हूर की परी लग रहीं थीं. उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ कंपलीट किया था.

आलिया के नेकलेस-रिंग की कीमत तकरीबन 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

आलिया इवेंट में शामिल हुए कई गेस्ट्स के साथ पोज देते नजर आईं.

आलिया ने इस इवेंट से अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. एक फोटो में वो डांस करती नजर आईं.

आलिया ने एक कोलाज भी शेयर किया है जिसमें कई सारी फोटोज हैं.