रिद्धि डोगरा ने बाबिल का सपोर्ट करते हुए लिखा, "बाबिल के टूटने की वीडियो ने हैरान कर दिया लेकिन सरप्राइजिंग नहीं है. मैं ये समझती हूं. हां ये जगह सिंपल लोगों के लिए नहीं है आपको अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी बाबिल ध्यान रखना, ये हमारे मेंटल हेल्थ के लायक नहीं है. ऐसे लोगों के साथ रहें जो सिक्योर फील करवाते हों."