'ये जगह सिंपल लोगों के लिए नहीं...', Babil Khan के सपोर्ट में उतरे ये सितारे

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान सुर्खियों में बने हुए हैं.

एक्टर ने बीते दिन बॉलीवुड के अंदरूनी माहौल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी.

वायरल वीडियो में बाबिल रोते हुए नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे जैसे कई सितारों का नाम लिया था और फिर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया.

वहीं, अब बाबिल खान की इंस्टाग्राम पर वापसी हो गई है. इसके साथ ही एक्टर ने सभी स्टार्स से माफी भी मांगी है. वहीं, अब कई सितारे बाबिल के सपोर्ट में उतर आए हैं.

अनन्या पांडे ने अपने इंस्टा स्टोरी पर बाबिल का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "बाबिल आपके लिए सिर्फ प्यार और अच्छी एनर्जी, हमेशा आपके साथ."

एक्टर हर्षवर्धन राणे ने भी बाबिल खान को सपोर्ट करते हुए पोस्ट में लिखा, "डियर बाबिल खान, आपको एक्टिंग में गॉड लेवल की जेनेटिक्स का आशीर्वाद मिला है; हमें आपकी विरासत को आगे बढ़ाने की जरूरत है!

उन्होंने आगे कहा, प्लीज 'शराब और ऐसी किसी भी चीज़ से दूर रहें', क्योंकि मज़बूती से खड़े रहने के लिए आपको ताकत की ज़रूरत होगी.प्लीज अपना ख्याल रखें."

रिद्धि डोगरा ने बाबिल का सपोर्ट करते हुए लिखा, "बाबिल के टूटने की वीडियो ने हैरान कर दिया लेकिन सरप्राइजिंग नहीं है. मैं ये समझती हूं. हां ये जगह सिंपल लोगों के लिए नहीं है आपको अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी बाबिल ध्यान रखना, ये हमारे मेंटल हेल्थ के लायक नहीं है. ऐसे लोगों के साथ रहें जो सिक्योर फील करवाते हों."

शालीन भनोट ने भी बाबिल का सपोर्ट किया है. एक्टर ने लिखा, "मुश्किल समय हर किसी की जिंदगी में आता है. तब साथ चाहिए होता है ना की मजाक, मैं बाबिल से मिला हूं और आई थिंक वह बहुत प्यारा लड़का है. मैं समझता हूं कि जो अब मीडिया ट्रायल हो रहा है वो उसके साथ फेयर नहीं है. काश हर कोई चीजों को आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट ले जाने की बजाय पूरी पिक्चर को देखता."