डिनर पार्टी में एक साथ नजर आईं अरबाज खान की पत्नी और एक्स, देखें
बॉलीवुड के एक्स कपल अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान ने बीती रात पार्टी रखी थी. ये पार्टी बेहद ही खास रही.
इस पार्टी में अरबाज खान की पत्नी शूरा खान की मुलाकात उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा से हुई.
अरहान खान की इस पार्टी में पूरा खानदान एक साथ नजर आया. अरबाज खान और मलाइका ने भले ही अपनी राहें अलग कर ली है, लेकिन आज भी वो अच्छे दोस्त हैं.
डिनर पार्टी में मलाइका अरोड़ा व्हाइट आउटफिट में ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं.
वहीं, शूरा खान ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहीं थीं. दोनों ने पैप्स को जमकर पोज दिए.
वहीं, सोहेल खान की एक्स पत्नी सीमा सचदेह भी पार्टी में नजर आईं.
पार्टी में सलीम खान और मलाइका की मां जॉयसी अरोड़ा भी साथ नजर आए.
मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा भी पार्टी का हिस्सा बनीं. पूरे परिवार ने मिलकर अरहान खान को चीयर्स किया.
इस दौरान अरबाज खान और शूरा खान ने भी पैप्स को जमकर पोज दिए.