थाईलैंड में पति संग हनीमून एंजॉय कर रही Keerthy Suresh, एक तस्वीर ने बढ़ाई फैंस की टेंशन
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
हाल ही में कीर्ति ने एंटनी थैटिल संग शादी रचाई थी. इन दिनों एक्ट्रेस हसबैंड संग हनीमून एंजॉय कर रही हैं.
हनीमून के लिए कीर्ति थाईलैंड गई थीं. जहां की तस्वीरें उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.
हालांकि, सभी तस्वीरों में कीर्ति सिंगल ही नजर आ रही हैं.
कीर्ति ने थाईलैंड के किसी आईलैंड पर खूब बोटिंग भी की.
एक तस्वीर में कीर्ति ब्लू कलर के आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही हैं.
हनीमून पर कीर्ति ने थाई फूड को खूब एंजॉय किया.
कीर्ति ने थाईलैंड में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक भी शेयर की है.
वहीं, एक तस्वीर में कीर्ति ब्लैंकेट ओढ़े हुए मुंह में थर्मामीटर लगाए नजर आ रही हैं. उन्होंने फैंस को बताया है कि वे हनीमून के दौरान बीमार पड़ गई और उन्हें फीवर हो गया.