जान से मारने की धमकी के बीच एयरपोर्ट पर इस लुक में नजर आईं कंगना रनौत, देखें
बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन और भाजपा सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसके बाद कंगना को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही है.
इन सबके बीच कंगना को आज सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. जहां एक्ट्रेस का स्वैग देखने को मिला.
इस दौरान कंगना सफेद साड़ी में नजर आईं. उन्होंने माथे पर बिंदी और आंखों पर चश्मा लगाकर अपने लुक को कंप्लिट किया था.
इसके साथ ही उन्होंने अपने हाछ में ब्राउन बैग भी कैरी किया हुआ था.
फैंस को कंगना का ये स्वैग काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस का इस एयरपोर्ट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
बता दें कि कंगना आखिरी बार फिल्म ‘तेजस’ में नजर आई थीं. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी.
वहीं, अब कंगना अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है.
कंगना की ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.