CAA को लेकर फिल्मी सितारों ने दी अपनी राय, जानिए कौन है खिलाफ
11 मार्च को केंद्र की मोदी सरकार ने देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू कर दिया है. इस कानून के लागू होने के बाद सियासी गलियारों में रार शुरू हो गई है.
वहीं, फिल्मी जगत भी CAA को लेकर दो गुंट में बट गया है. आइए आपको बताते हैं कि सरकार के इस फैसले का किसने सपोर्ट किया और कौन इसके खिलाफ है...
बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत शुरुआत से ही CAA के सपोर्ट में रहीं हैं. एक्ट्रेस सरकार के इस फैसले को लेकर काफी खुश हैं.
कंगना रनौत ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सीएए को सपोर्ट किया है.
साउथ एक्टर थलापति विजय CAA का विरोध करते हुए नजर आए. उन्होंने तमिलनाडु में इस कानून को लागू ना करने का अनुरोध किया है.
साल 2019 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी सीएए को लेकर विरोध किया था. उन्होंने बीजेपी को देशद्रोही भी कहा था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी अपने बेबाक अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उन्होंने भी ट्वीट के जरिए सीएए के खिलाफ आवाज उठाई थी.
बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी ने भी CAA का विरोध किया था.