ईशा अंबानी की होली पार्टी में महफिल लूटते नजर आए सेलेब्स, देखें

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बुल्गरी ने 15 मार्च को एंटीलिया में होली पार्टी का आयोजन किया था. उनके इस पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों ने महफिल जमाई.

फिल्मी जगत की दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने पति डॉ श्री राम नेने के साथ होली बैश में स्टाइलिश में पहुंची थीं.

ईशा और बुल्गरी के होली बैश में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा काफी ग्लैम अंदाज में नजर आईं.

अथिया शेट्टी  भी पार्टी में शिमरी पैंटसूट में बॉस लेडी वाइब्स देती नजर आईं.

पार्टी में व्हाइट कलर के कोट पैंट में आयुष्मान खुराना लाइमलाइट लूटते नजर आए.

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी अपने लुक से पूरी महफिल ही लूटती नजर आईं.

ईशा और बुल्गरी के होली बैश में अदिति राव हैदरी की सादगी ने लाइमलाइट लूटी.

वहीं, स्टार किड्स के फेवरेट ओरी ने भी अपने स्टाइल का रंग बिखेरा.

पार्टी में शारवरी वाघ भी पलाज़ो पैंट के साथ डीप नेक ब्लाउज में काफी खूबसूरत लग रही थीं.