'सलमान खान गुंडा है...' दबंग डायरेक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अक्सर अपने नेक कामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.

इंडस्ट्री के कई लोग सलमान खान को अपना गॉडफादर मानते हैं. लेकिन हाल ही में फिल्ममेकर अभिनव कश्यप भाईजान को लेकर कई खुलासे किए हैं.

अभिनव कश्यप ने सलमान खान की आलोचना की है और उन्हें गुंडा, बुरा इंसान तक कह दिया.

बता दें कि अभिनव कश्यप ने ही सलमान खान की फिल्म दबंग को डायरेक्ट किया था.

इस इंटरव्यू में अभिनव कश्यप ने कहा, 'सलमान कभी भी इंवॉल्व नहीं होते. वो एक्टिंग में इंटरेस्टेड भी नहीं हैं और पिछले 25 सालों से नहीं है.

वो काम पर आकर एक एहसान करते हैं. उन्हें सेलिब्रिटी होने की पावर में ज्यादा शौक है. लेकिन एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.

वो गुंडा हैं. मुझे दबंग से पहले इस बारे में पता नहीं था. सलमान बदतमीज हैं. वो गंदे इंसान हैं.'

इतना ही नहीं, अभिनव ने सलमान के परिवार की भी आलोचना की है. उन्होंने कहा, 'सलमान खान बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के पापा हैं.

वो ऐसी फिल्म फैमिली से आते हैं जो 50 सालों से इंडस्ट्री में हैं. सलमान इसे आगे लेकर जा रहे हैं. वो लोग सजा देने वाले लोग हैं. वो पूरी प्रोसेस को कंट्रोल करते हैं. अगर आप उनसे सहमत नहीं होते हैं तो वो आपके पीछे पड़ जाते हैं.'