Badshah को ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ा भारी, गुरुग्राम पुलिस ने रैपर से वसूला मोटा चालान

बॉलीवुड के फेमस सिंगर-रैपर बादशाह को ट्रैफिक नियमों को तोड़ना भारी पड़ गया है.

दरअसल, बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में एयरिया मॉल में आयोजित करण औजला के कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे.

बादशाह जिस गाड़ी में बैठे थे, वो रॉन्ग साइड से जा रही थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो गया.

बादशाह को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर यूजर्स ने सवाल उठाना शुरू कर दिया, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस एक्शन में आ गई.

गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के चलते बादशाह से मोटा चालान वसूला है.

पुलिस ने बादशाह पर 15 हज़ार 500 रुपए का फाइन लगाया गया है.

फाइन के साथ-साथ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले ली है.

बता दें कि बादशाह से पहले भी कई एक्टर्स को ट्रैफिक नियम तोड़ना भारी पड़ चुका है. इसमें कार्तिक आर्यन समेत वरुण धवन का भी नाम शामिल है.