कंगना रनौत Vs अरुण गोविल, जानिए किसके पास कितनी प्रॉपर्टी

बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत इस साल बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली हैं.

वहीं, 'रामायण' में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं.

जहां कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट मिला है तो वहीं अरुण गोविल मेरठ से उम्मीदवार बनाए गए हैं. अपनी राजनीति में एंट्री को लेकर दोनों ही चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है.

कंगना रनौत की बात करें तो उन्होंने फिल्मी दुनिया से खूब नाम और पैसा कमाया. वो एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं. उनके पास 95 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है.

मुंबई में एक्ट्रेस का 5BHK अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए है. वहीं, मनाली के पास उनका 30 करोड़ का आलीशान बंगला भी है.

इसके अलावा कंगना का पाली हिल्स में एक ऑफिस भी है, जिसकी कीमत 48 करोड़ रुपए है. कंगना के पास कई लग्जीरियस गाड़ियां भी हैं.

वहीं, टीवी के राम भी करोड़ों के मालिक हैं. उनके पास 41-49 करोड़ की प्रॉपर्टी है. बता दें कि अरुण गोविल ने 'रामायण' से नाम और पैसा दोनों कमाया था.

वो इस सीरियल के एक एपिसोड के लिए 51 हजार रुपए चार्ज करते थे.