मन्नारा चोपड़ा ने प्रियंका चोपड़ा संग एंजॉय किया अपना बर्थडे बैश, देखें
बिग बॉस 17 से सबके दिलों पर राज करने वाली मन्नारा चोपड़ा ने 29 मार्च को अपना बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया.
29 मार्च को मन्नारा 33 साल की हो गई हैं. उन्होंने अपना बर्थडे फैमिली पैपराजी संग सेलिब्रेट किया. उनके इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ शामिल हुईं.
मन्नारा ने अपने बर्थडे के लिए रेड कलर का गाउन पहना था. उन्होंने दो केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.
मन्नारा अपनी बहन मिताली हांडा संग एंजॉय करती नजर आईं. मिताली गोल्डन जंप सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं, प्रियंका चोपड़ा व्हाइट आउटफिट में काफी जच रही थीं.
मन्नारा ने अपना बर्थडे केक पैपराजी के साथ भी शेयर किया.
मन्नारा ने कजन प्रियंका चोपड़ा, जीजू निक जोनस और बहन मिताली हांडा संग खूब एन्जॉय किया.
हालांकि इस पार्टी में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा नजर नहीं आईं.
दरअसल परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत सिंह दोसांझ भी नजर आने वाले हैं.
मन्नारा चोपड़ा के बर्थडे बैश में फैमिली के अलावा मेहमानों ने भी शिरकत की थी. इसमें जीशान सिद्दीकी, रवि दूबे और सरगुन मेहता शामिल थे.