Golden Globe अवार्ड जीतने से चूकी भारतीय फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट', जानिए किसने मारी बाजी

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक Golden Globe अवॉर्ड 2025 की घोषणा हो गई है.

इस साल कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में बेवर्ली हिल्टन में 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का आयोजन किया गया, जहां विनर्स ने नाम अनाउंस किए गए.

इस साल भारत की एकमात्र फिल्म 'ऑल वी इमेज‍िन एज लाइट' को नॉमिनेशन हासिल हुआ था.

हालांकि, पायल कपाड़िया की ये फिल्म गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने से चूक गई. इससे भारतवासियों को तगड़ा झटका लगा है.

इसके साथ ही इस फिल्म की डायरेक्टर पायल कपाड़िया को बेस्ट डायरेक्शन में नॉमिनेशन हासिल हुआ था, लेकिन वो भी अवॉर्ड जीतने से चूक गई.

बता दें कि ब्रैडी कॉर्बेट ने अपनी फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं.

वहीं, बेस्‍ट नॉन इंग्‍ल‍िश फिल्‍म कैटेगरी में थ्रिलर मूवी 'एम‍िल‍िया पेरेज' ने बाजी मारी है.

भले ही ऑल वी इमेज‍िन एज लाइट गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड नहीं जीत पाई, लेकिन इस मूवी ने पिछले साल कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.