अपनी लाडली परी के साथ Prince Narula ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, देखें तस्वीरें

टीवी इंटस्ट्री के सबसे क्यूट कपल में से एक प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है.

24 नवंबर को प्रिंस ने अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इस दौरान प्रिंस नरूला अपनी लाडली परी के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आए.

तस्वीरों में एक्टर ब्लैक लेदर शर्ट में नजर आए. वहीं, उनकी लाडली लाइनिंग आउटफिट में दिखी.

प्रिंस ने अपनी बेटी का फेस नहीं रिवील किया है, लेकिन उसके नाम का खुलासा कर दिया है.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रिंस ने लिखा- दिल तू जान तू जद तक मैं जीना मेरे जीन दी वजह तू.

इसके आगे एक्टर ने लिखा- 30 मिनट के लिए रोडीज़ छोड़ के, 14 घंटे का रोड सफर 3 घंटे की फ्लाइट सब भूल गया आपको देख कर. पापा के जान हो आप.

इस पोस्ट में प्रिंस ने बेटी के नाम का खुलासा करते हुए लिखा- एकलीन को पापा से ज्यादा कोई प्यार नहीं करता है. पापा हमेशा आपको प्रोटेक्ट करेंगे और थैंक्यू मेरी जिंदगी में आने के लिए.