Dua Lipa के कॉन्सर्ट में बिजनेस मैन से लेकर बॉलीवुड सितारों का लगा जमावड़ा, देखें तस्वीरें

दुनियाभर में अपने गानों पर लोगों को नचाने वाली दुआ लीपा इन दिनों भारत में हैं.

30 नवंबर को इंटरनेशनल सेंसेशन दुआ लीपा का मुंबई में कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा.

दुआ लीपा के म्यूजिक कंसर्ट में अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट पहुंची. राधिका ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आईं.

वहीं, अंबानी परिवार के जमाई राजा आनंद पिरामल भी दुआ लीपा के कंसर्ट में पहुंचे.

दुआ के शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा और उनकी बहन आयशा शर्मा भी पहुंची.

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर भी दुआ लीपा के कंसर्ट में अपनी बेटी सितारा संग पहुंची.

वहीं, दुआ लीपा ने शो के दौरान 'लेविटेटिंग X वो लड़की जो' मैशअप से शाहरुख खान का जादू भी बिखेरा. उनके इस मैशअप को सुहाना खान ने इंस्टाग्राम पर लगाया है.

बता दें कि ये दूसरी बार है, जब दुआ लीपा भारत आई हैं.