आलिया भट्ट नहीं हैं Ranbir Kapoor की पहली पत्नी! एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक हैं. फैंस इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं.

आलिया और रणबीर ने अप्रैल 2018 में डेटिंग शुरू की थी और अप्रैल 2022 में शादी कर ली. इसी साल कपल ने अपनी बेटी राहा का भी वेलकम किया.

लेकिन हाल ही में रणबीर कपूर ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. एक्टर ने कहा कि आलिया उनकी पहली पत्नी नहीं हैं.

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने बताया कि एक महिला पंडित के साथ उनके बंगले में आई थी और घर के गेट से शादी कर ली.

इस दौरान रणबीर ने कहा कि वो अभी भी अपनी 'पहली पत्नी' से मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

रणबीर ने कहा, कि जब मेरे शुरुआती सालों में एक लड़की थी और मैं उससे कभी नहीं मिला.

लेकिन मेरे वॉचमैन ने मुझे बताया कि वह एक पंडित के साथ आई थी और मेरे गेट पर शादी कर ली थी.

जिस बंगले में मैं अपने माता-पिता के साथ रहता था, वहां गेट पर कुछ टीका और कुछ फूल थे. मैं उस समय शहर से बाहर था, मुझे लगता है कि यह काफी पागलपन था.

रणबीर ने कहा, मैं अभी तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं इसलिए मैं किसी समय आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं."