रजमान में उमराह करने पहुंची सारा खान, देखें तस्वीरें
रमजान का पाक महीना चल रहा है. हर कोई इस महीने में नेकियां बटोरने में लगा है.
वहीं, टीवी एक्ट्रेस सारा खान रमजान के पाक महीने में उमराह करने मक्का पहुंची हैं.
सारा खान ने रमजान में अपना पहला उमराह मुकम्मल कर लिया है.
एक्ट्रेस ने इस दौरान की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इस दौरान एक्ट्रेस काला बुर्का पहने नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- मैं सवाल किया करती थी लोग तस्वीरें लेने और दिखावा करने के लिए धार्मिक स्थलों पर क्यों जाते हैं.
लेकिन जब मैंने अल हरम गई तो मेरे परिवार और दोस्त मुझसे प्रेरित हुए और अब वो भी यहां आने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं.
उन्होंने आगे लिखा- यहां आकर मुझे दूसरों को प्रेरित करने का एहसास हुआ. अब मैं दोस्तों के साथ अपनी ट्रिप लिस्ट में उमराह को शामिल कर सकती हूं.
सारा ने अपना उमराह दोस्त रिहाला के साथ किया है. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर रिहाना को शुक्रिया किया है.