कौन हैं 'मिस वर्ल्ड 2024' का खिताब जीतने वाली क्रिस्टीना पिस्जकोवा? जानें
9 मार्च 2024 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 71वें मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन का भव्य आयोजन किया गया.
भारत को पूरे 28 सालों बाद मिस वर्ल्ड की मेजबानी का मौका मिला. जिसमें देश-विदेश की कई हस्तियां शामिल हुई.
मिस वर्ल्ड 2024 का ताज चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्जकोवा के सिर सजा.
19 जनवरी 1999 को जन्मीं क्रिस्टीना पिस्जकोवा अभी लॉ की पढ़ाई कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने मॉडलिंग में भी कदम रखा.
क्रिस्टीना का Krystyna Pyszko Foundation नाम का एक फाउंडेशन भी है. क्रिस्टीना ने तंजानिया में असहाय बच्चों के लिए कई सराहनीय काम किए हैं.
क्रिस्टीना ने गरीब बच्चों के लिए इंग्लिश स्कूल खोला है, जिसे वो खुद संचालित करती हैं.
क्रिस्टीना को संगीत और कला में भी काफी रुचि है.
क्रिस्टीना के लिए ये सफर काफी मुश्किल भरा रहा, लेकिन उन्होंने इस खिताब को अपना नाम करके अपने देश का नाम रोशन किया है.
कैरोलिना बियालवास्का ने क्रिस्टीना को 'मिस वर्ल्ड 2024' का ताज पहनाया है.