आईब्रो थ्रेडिंग करवाने वाले हो जाएं सावधान! फेल हो सकता है आपका लिवर
महिलाएं अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए फेशियल, हेयर कट, आईब्रो थ्रेडिंग जैसी चीजें हर महीने करवाती रहती हैं.
लेकिन क्या हो जब आपसे ये कहा जाए कि आईब्रो थ्रेडिंग करवाने से आपका लिवर फेल हो सकता है?
इस बात से आप चौंक गए होंगे, लेकिन हाल ही में एक ऐसा ही के सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉ. ये कहते नजर आ रहे कि अगर आप मोहल्ले के पार्लर में आइब्रो बनवाती हैं तो सावधान हो जाएं.
ऐसा करने से आपके लिवर को नुकसान हो सकता है. डॉ. ने एक लड़की की कहानी बताई, जो आइब्रो बनवाने गई थी.
वापस आने पर उसे लिवर फेल जैसी समस्या होने लगी थी. उसे थकान, उल्टी और आंखों में पीलापन होने लगा.
जब वो हॉस्पिटल गई तो पता चला कि उसका लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा. वो लड़की न शराब पीती थी और न ही कोई दवाइयां ली थीं.
डॉ. ने बताया कि इसका कारण थ्रेडिंग के लिए इस्तेमाल किया गया धागा था, जो साफ-सुथरा नहीं था. जिससे उसकी स्कीन पर छोटे-छोटे कट लग गए और वायरस खून में चला गया.
हेपेटाइटिस बी और सी जैसे वायरस खून के जरिए फैलते हैं. अगर थ्रेडिंग करते समय कट लग जाए और उपकरण साफ न हों तो वायरस शरीर में जा सकते हैं.
ऐसे में थ्रेडिंग करते वक्त ये ध्यान रखें कि थ्रेड और उपकरण नए और साफ हों. किसी अच्छे और साफ पार्लर में थ्रेडिंग करवाएं.