Instagram पर आपकी प्रिया लड़का तो नहीं, ऐसे पहचानें फेक प्रोफाइल
आज के दौर में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.
लोग इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपनों के साथ-साथ दुनियाभर के लोगों से जुड़ सकते हैं. लेकिन कई बार लोग धोखा भी खा जाते हैं.
कई बार ऐसी खबरें आती हैं कि लड़का लड़की बनकर सामने वाले को अपनी जाल में फंसा लेता है.
ऐसे में ये जानना जरूरी है कि जिससे आप बात कर रहे, वो असल में कौन हैं.
ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप ये पता कर सकते हैं कि कोई लड़का लड़की बनकर आपसे बात कर रहा है...
सबसे पहले आप किसी की प्रोफाइल और फोटो ध्यान से देखें. अगर सभी फोटो एक ही स्टाइल की हों या किसी सेलेब्रिटी की हों तो सतर्क हो जाएं.
असली लड़कियों की प्रोफाइल पर उनके दोस्तों और परिवार से जुड़ी तस्वीरें या टैग्स दिख जाते हैं. लेकिन फेक अकाउंट्स पर यह चीजें आपको नहीं मिलती हैं.
आप बातचीत के अंदाज से भी फेक का पता लगा सकते हैं. फेक प्रोफाइल बनाने वाले अक्सर ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल से बचते हैं.
अगर कोई वीडियो कॉल से बचने की कोशिश करता है, तो समझ जाएं कि वो फेक प्रोफाइल है.