कौन हैं एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने वाले कुणाल कामरा? जानिए नेटवर्थ

समय रैना के बाद अब कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हैं.

कामरा का महाराष्ट्र की राजनीति पर तंज और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बिना नाम लिए किए गए कमेंट के बाद बवाल मच गया है.

जिसके बाद कॉमेडियन के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कुणाल कामरा कौन हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी हैं...

बता दें कि कुणाल कामरा भारत के सबसे फेमस और विवादास्पद स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं.

3 अक्टूबर 1988 को मुंबई में जन्मे कुणाल कामरा ने कॉमर्स में डिग्री के लिए जय हिंद कॉलेज से पढ़ाई की.

हालांकि, कामरा ने प्रसून पांडे के एड फिल्म प्रोडक्शन हाउस, कॉरकॉइस फिल्म्स में प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में काम करने के लिए कॉलेज छोड़ दिया.

इसके बाद कामरा ने यहां 11 साल तक काम करने के बाद 2013 में मुंबई के फेमस कैनवस लाफ क्लब में एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपनी शुरुआत की थी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुणाल कामरा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

इंस्टाग्राम पर कामरा के एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, यूट्यूब पर 2.29 मिलियन सब्सक्राइबर और एक्स पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

कुणाल कामरा की कुल नेटवर्थ 1 करोड़ से 6 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा वो अपने स्टैंड-अप शो, यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए मोटी कमाई करते हैं.