9000 करोड़ की लागत से बना ऐसा है द्वारका एक्सप्रेसवे, जानें खासियत
पीएम नरेंद्र मोदी आज गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. ये देश का पहला एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेसवे आठ लेन वाला फ्लाईओवर है.
द्वारका एक्सप्रेसवे को करीब 9,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है.
इसके एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.
इस एक्सप्रेसवे को कुल चार हिस्सों में बांटा गया है. जिसमें पहला हिस्सा महिपालपुर के पास शिव मूर्ति से द्वारका तक जोड़ता है.
दूसरा हिस्सा द्वारका अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर) से बजघेरा तक को जोड़ता है. तीसरा हिस्सा बजघेरा से बसई रेल ओवरब्रिज (दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर) है.
वहीं, चौथा हिस्सा बसई आरओबी से खेड़की दौला तक है.
एक्सप्रेस वे पर चार मल्टी-लेवल इंटरचेंज होंगे. जिसमें टनल, एक ग्रेड रोड सेक्शन, एक एलिवेटेड फ्लाईओवर और फ्लाईओवर के ऊपर एक फ्लाईओवर शामिल है.
एक्सप्रेस में देश की सबसे लंबी 3.6 किलोमीटर की सबसे चौड़ी अर्बन टनल भी शामिल है.
एक्सप्रेस वे सेफ्टी मैकेनिज्म से लैस है. यहां पर टोल कलेक्शन सिस्टम ऑटोमेटिक है.