फ्लाइट में चाहकर भी नहीं ले जा सकते ये  चीजें, झेलनी पड़ सकती है मुसीबत

देश में लाखों लोग हर साल फ्लाइट से यात्रा करते हैं. कोई विदेश जाता है तो कई देश में कहीं जाता है.

इस दौरान फ्लाइट में ट्रेवल करने को लेकर कई नियम भी बनाए गए होते हैं. जो सभी लोगों को मानने होते.

इनमें कुछ नियम सामान ले जाने को लेकर भी होता हैं. यानी आप कौन सा सामान ले जा सकते हैं और कौन-सा नहीं.

यह नियम सिर्फ सुरक्षा के लिए नहीं. बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों का हिस्सा हैं.

ऐसे में कई लोग अनजाने में ऐसी चीजें रख लेते हैं, और एयरपोर्ट पर फंस जाते हैं. ऐसे में चलिए जानते है कि कौन सा सामान फ्लाइट में नहीं लें जाना चाहिए.

फ्लाइट में हथियार पिस्टल, राइफल, कारतूस, कटर, ब्लेड या तेज चाकू जैसी चीजें ले जाना सख्त प्रतिबंधित है.

इसके अलावा, बहुत से लोग पेट्रोल, डीजल, लिक्विड गैस, पटाखे, कैमिकल क्लीनर, पेंट थिनर, परफ्यूम स्प्रे, हेयर स्प्रे और बड़े एयरोसोल कैन ले लेते है.

दरअसल, उड़ान के दौरान प्रेशर के कारण यह सामान फट भी सकते हैं. इसी वजह से इनका ले जाना पूरी तरह बंद है.

वहीं, फ्लाइट में बहुत ज्यादा कैश लेकर जाना भी आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.

दुर्लभ पशु-पक्षी, उनके अंग या उनसे बने कोई भी प्रोडक्ट ले जाना कानूनन अपराध है. कई देशों में इसकी सजा सीधे जेल है.