लॉरेंस की धमकी के बाद Pappu Yadav को गिफ्ट में मिली बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर, जानिए कितनी है सुरक्षित
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों का सिलसिला लगातार बढ़ते जा रहा है.
अब बिश्नोई गैंग ने बिहार के पूर्णिया से सासंद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है.
इस धमकी के बाद पप्पू यादव के एक खास मित्र ने उनकी सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर गिफ्ट की है. अब लैंड क्रूजर में ही पप्पू यादव अपनी यात्रा कर रहे हैं.
इस गिफ्ट के बाद पप्पू यादव ने कहा कि भले ही सरकार उनकी सिक्योरिटी पर ध्यान न दे लेकिन अब उनके दोस्त, बिहार और देश उनकी सुरक्षा के लिए खड़े हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि लैंड क्रूजर को न तो ग्रेनेट कोई असर कर सकता है और न ही रॉकेट लॉन्चर उड़ा सकता है. उन्होंने कहा कि जब तक हम इस गाड़ी में हैं तो सुरक्षित हैं.
बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर काफी विश्वसनीय मानी जाती है.
इस पर लगे बुलेटप्रूफ बैलेस्टिक ग्लास 500 राउंड गोलियों को झेलने की क्षमता रखते हैं. बैलेस्टिक लेयर के चलते इस पर धमाके का भी ज्यादा असर नहीं होता है.
लैंड क्रूजर के टायर पर भी बुलेट का कोई भी असर नहीं होता है. ये कार टोयोटा की एक फुल साइज एसयूवी है, जिसमें 4461 CC का इंजन मिलता है.
लैंड क्रूजर डीजल से चलती है और इसमें 7 लोग सफर कर सकते हैं. ये एक ऑटोमेटिक कार है.