गणेश चतुर्थी के दौरान सपने में बप्पा का दिखना देता है ये संकेत, जानें 

धार्मिक मान्यतानुसार गौरी पुत्र भगवान गणेश का जन्म भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन हुआ था.

इनके जन्मोत्सव को पूरे भारत में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. गणेश उत्सव पर्व का जश्न पूरे 10 दिनों तक मनाया जाता है.

गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है, जिसे 10 दिन तक विधि विधान से पूजा के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जित किया जाता है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार गणेश चतुर्थी के दौरान सपने में भगवान गणेश का दिखना बहुत शुभ होता है. आइए जानते हैं...  

गणेश उत्सव के दौरान अगर सपने में आपको गणेश जी के दर्शन हो जाएं या आप खुद को उनकी पूजा करते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको जल्द कोई अच्छी खबर सूनने को मिलेगी. 

अगर सुबह के समय आप सपने में भगवान गणेश को देखते हैं, तो ये बेहद शुभ होता है. इसका मतलब है कि बप्पा आपकी कोई मनोकामना पूर्ण करने वाले हैं.

अगर आप सपने में गणेश जी की प्रतिमा देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके घर कोई धार्मिक या मांगलिक कार्य होने वाला है.

अगर आप सपने में गणेश जी के साथ उनकी सवारी मूषक को देखते हैं, तो इसका अर्थ है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है.

लेकिन अगर आप सपने में गणेश जी का विसर्जन देखते हैं, तो ये अशुभ माना जाता है. ये आपके जीवन में आने वाली परेशानी का संकेत देता है.