गंगा दशहरा पर अपनी राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, पलट जाएगी किस्मत

हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस साल 05 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा.

शास्त्रों की मानें तो इसी दिन मां गंगा पृथ्वी पर भागीरथ के श्रापित पूर्वजों को मुक्त कराने के लिए अवतरित हुई थीं.

शास्त्रों के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में स्नान करने से पाप से मुक्ति मिलती है. वहीं, अगर इस दिन राशि के अनुसार दान किया जाए, तो जीवन में आने वाले संकटों से छुटकारा पाया जा सकता है...

ज्योतिष की मानें तो मेष राशि के जातक गंगा दशहरा के दिन तिल का दान करें. अगर वो इस दिन तिल का दान करते हैं, तो उन्हें शुभ फल मिलेगा.

वृषभ राशि के जातक गंगा दशहरा गरीबों और जरूरमंद लोगों में अनाज का दान करें. इसके अलावा उन्हें भोजन भी करवा सकते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन राशि वाले लोग गंगा दशहरा पर प्याऊ लगवाएं या फिर जरूरत की जगह पानी का दान करें. इसे शुभ फलदायी माना गया है.

गंगा दशहरे के दिन कर्क राशि के जातक पीले फलों का दान करें. ऐसा करना उनके लिए बहुत लाभकारी होगा.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गंगा दशहरे के दिन सिंह राशि वालें फल, तांबे के बर्तन का दान करेंगे तो शुभ फलों की प्राप्ति होगी. इस दौरान आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे.

कन्या राशि के जातक इस दिन ये राशि वाले बेलपत्र का दान करें. इससे मां गंगा के साथ भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. इतना ही नहीं, व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी.

ज्योतिष की मानें, तो गंगा दशहरा के दिन तुला राशि वाले लोग सात तरह के अनाज का दान करें. ऐसा करने से उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होगी.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के लोग गंगा दशहरा के दिन मौसमी के फलों का दान करेंगे, तो शुभ फल मिलेंगे.  साथ ही, जीवन में सकारात्मकता आएगी.

बता दें कि धनु राशि के जातकों को आज के दिन तिल का दान करना लाभकारी रहेगा.

ज्योतिषीयों का कहना है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन मिट्टी की चीजों का दान विशेष महत्वपूर्ण बताया गया है. इससे व्यक्ति को जल्द खुशखबरी मिलेगी.

बता दें कि कुंभ राशि वालों को गंगा दशहरा के दिन जरूरतमंदों को खाद्य पदार्थों का दान करने से लाभ होगा. ये आपके लिए अच्छा रहेगा.

ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो गंगा दशहरा के दिन पानी का दान करना मीन राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा रहेगा. इससे आपके जीवन की सभी परेशानियों का समाधान हो सकता है.