चीन की वो नदी, जो बन गई उसके दुख का कारण, जानिए वजह
भारत को नदियों का देश कहा जाता है. यहां लगभग 200 नदियां बहती हैं.
नदियां न केवल मानव जीवन के लिए, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं.
नदियों को जीवनदायिनी भी कहा जाता है, जो दुनियाभर के लोगों को पानी उपलब्ध करवाती हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का एक ऐसा देश है, जिसके लिए नदी ही दुख का कारण बन गई.
जी हां, चाइना ही वो देश है, जहां की एक नदी को चीन का शोक कहा जाता है.
चाइना में बहने वाली उस नदी का नाम न्हागहे या न्हांगहा नदी है. इस नदी को पीली नदी भी कहा जाता है.
न्हागहे या न्हांगहा नदी चाइना की दूसरी सबसे बड़ी नदी है.
इस नदी को शोक की नदी इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें प्राचीन काल से ही बाढ़ आती है. ये बाढ़ चाइना में भारी तबाही मचा देती है.