आखिर क्यों कई दिशों के नाम के अंत में लगाया जाता है 'स्तान', जानिए क्या है इस शब्द का अर्थ
हिंदुस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान जैसे कई ऐसे देश हैं, जिनके नाम की अंत में 'स्तान' लगा हुआ है.
लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की है कि आखिर इस शब्द का क्या मतलब होता है?
आइए हम आपको बताते हैं कि 'स्तान' शब्द का क्या मतलब है और ये किस भाषा से लिया गया है...
बता दें कि 'इस्तान' या'स्तान' एक पर्शियन शब्द है. जिसका मतलब उस जमीन से होता है, जो किसी खास चीज से जुड़ी हो या जिस जगह पर लोग रहते हैं.
उदाहरण के लिए अफगानिस्तान का मतलब है अफगानियों की जमीन. यही कारण है कि कई देशों के नाम के अंत में इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.
वहीं, आपने कई ऐसे देशों के नाम भी सुने होंगे, जिसके आखिर में 'लैंड' शब्द लगा हुआ है. जैसे स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड, नीदरलैंड.
इसका भी इस्तेमाल जमीन के लिए किया जाता है.
बता दें कि संस्कृत भाषा के कई शब्द इंग्लिश और अरबी भाषा में इस्तेमाल किए गए हैं. 'स्तान' शब्द संस्कृत के ही 'स्थान' से लिया गया है.
जिसका मतलब है जमीन या जमीन का टुकड़ा.