इंद्रधनुष में 7 नहीं बल्कि होते हैं 10 रंग, जानिए रोचक तथ्य
बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं, लेकिन आसमान में इंद्रधनुष देखकर उतनी ही उत्सुकता आज भी रहती है, जितनी बचपन में थी.
बारिश होने के बाद धूप निकलती है और जब हवा में मौजूद पानी की बूंदों से सूर्य की रोशनी से टकराती हैं, तब इंद्रधनुष बनता है.
बचपन से हमनें यही सुना है कि इंद्रधनुष में सात अलग-अलग रंग होते हैं, जो बेहद सुहावने और अद्भुत दिखाई देते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सप्तरंगी कहे जाने वाले इंद्रधनुष में 7 रंग नहीं, बल्कि और भी रंग होते हैं. आइए आपको बताते हैं उन रंगों के बारे में...
इंद्रधनुष में सात रंग मौजूद होते हैं, जिन्हें VIBGYOR कहा जाता है. VIBGYOR यानी- V- वॉयलेट रंग, I- इंडिगो रंग, B- ब्लू, G से ग्रीन, Y- येलो, O- ऑरेंज और R- रेड.
जब भी इंद्रधनुष बनता है तो उसमें VIBGYOR के ही सीक्वेन्स में ये सभी रंग देखने को मिलते हैं.
लेकिन इंद्रधनुष में 3 रंग ऐसे भी होते हैं, जो नजर नहीं आते हैं. वो तीन रंग हैं काला, सफेद और ग्रे.
इंद्रधनुष में काला रंग तब दिखाई देगा जब आसमान में अंधेरा हो, लेकिन आसमान में अंधेरा होने पर इंद्रधनुष ही नहीं बनेगा. ऐसे में काला रंग नजर नहीं आता है.
सफेद रंग इसलिए नजर नहीं आता, क्योंकि उसमें हर रंग का समावेश होता है. यानी रंगों के विजिबल स्पेक्ट्रम को व्हाइट कलर कहते है.
वहीं, ग्रे रंग सफेद और काले रंग का मिश्रण होता है, इसलिए इंद्रधनुष में ग्रे रंग नहीं दिखाई देता है.