घर के दरवाजे पर घोड़े की नाल लगाने से क्या होता है लाभ, जानिए इसके नियम
वास्तु शास्त्र और लोक मान्यताओं में घोड़े की नाल को बहुत शुभ माना जाता है.
माना जाता है कि इसे घर के मुख्य दरवाजे पर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. साथ ही सौभाग्य बढ़ता है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
कई लोग घर के मुख्य दरवाजे इसे लगाते भी है, लेकिन इसका लाभ तभी मिलता है, जब इसे नियम अनुसार लगाया गया हो.
घोड़े की नाल को एक शक्तिशाली सुरक्षा कवच माना जाता है. इसे मुख्य द्वार पर लगाने से घर को किसी की बुरी नजर नहीं लगती.
घोड़े की नाल जहां लगी होती है वहां नकारात्मक ऊर्जा कभी प्रवेश नहीं कर सकती और शनि के दोषों से भी मुक्ति मिलती है.
कहा जाता है अगर घर में बार-बार बाधाएं आ रही हैं या नुकसान हो रहे हैं तो घोड़े की नाल जरूर लगानी चाहिए.
नाल लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो असली हो, पुरानी हो और U आकार का हो.
नाल लगाने के लिए शनिवार या अमावस्या का दिन श्रेष्ठ माना जाता है. इसके अलावा नाल लगाते समय शनि मंत्र का जाप जरूर करें.
नाल को लगाने से पहले उसे गंगाजल से शुद्ध जरूर करें. इसके साथ ही टूटी या जंग लगी नाल न लगाएं.