इंसानों की तरह जानवर भी लेते हैं तलाक! पेंगुइन के आशिकी के किस्से सुन रह जाएंगे दंग

इंसानों के बीच तलाक के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं. इन दिनों तलाक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.

लेकिन क्या आपने कभी जानवरों के बीच तलाक के बारे में सुना है? एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुछ जानवर ऐसे होते हैं जो एक साथी के होने के बाद भी नए जानवरों से संबंध बनाते हैं.

वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया है कि जानवरों की कई प्रजातियां अपने पार्टनर की मौत या उनसे मिले धोखे के बाद नए साथी की तलाश करते हैं.

वहीं, कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं, जो अपनी पूरी जिंदगी एक ही साथी के साथ बिता देते हैं.

अध्ययन में पता चला कि पेंगुइन्स हमेशा नए साथी की तलाश रहती है और ये जब तक जिंदा रहते हैं, अपना साथी बदलते रहते हैं.

रिसर्च में पता चला कि जब पेंगुइन का प्रजनन सफल नहीं हो पाता तो वो अपने साथी से तलाक लेकर दूसरे साथी की तलाश करते हैं और वो ऐसा तब तक करते हैं जबतक उनका प्रजनन सफल नहीं होता. 

कुछ समुद्री घोड़े भी ऐसे ही होते हैं. अगर मादा को लगता है कि उसका नर साथी कमजोर है या बीमार है और उसकी देखभाल करने में सक्षम नहीं है तो वो तलाक लेकर नए साथी की तलाश में जुट जाती है. 

सबसे ज्यादा डिवोर्स के मामले मादा लोमड़ी की तरफ से आते हैं. मादा लोमड़ी नर की मौत के बाद तुरंत नए नर साथियों की तलाश शुरू कर देती है.

वहीं, हंसों में डिवोर्स रेट सबसे कम होता है. नर या मादा हंस जिंदगी भर साथ रहते हैं. अगर किसी एक की मौत भी हो जाती है तो दूसरा उसकी याद में अपनी जान तक दे देता है.