Gmail Schedule Feature: अपने Gmail में करें ये सेटिंग, चाहेंगे तभी जाएगा आपका मेल
Gmail में इस सेटिंग को करके हम ईमेल को बाद में भेज सकते हैं.
जीमेल यूजर्स के लिए कई फीचर्स हैं. ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती. ऐसे में वह लाभ नहीं ले पाते.
इनमें एक ऐसे फीचर की मदद से आप अपने मेल को शेड्यूल कर सकते हैं. इससे आप मेल को बाद में भेजने के लिए टाइम सेट कर सकते हैं.
ईमेल को शेड्यूल करने के लिए एक ईमेल लिखें और जिसे भेजना चाहते हैं उसका नाम दर्ज करें. फिर स्क्रीन के दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक मेनू खुल जाएगा. यहां आपको Schedule send का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
इसके बाद एक पॉप-अप विंडो खुलेगी, जहां आपको चार ऑप्शन मिलेंगे. आप अपनी मर्जी से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं.
आप ईमेल को बाद में भेजने के लिए Pick date & time ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आप यहां पर वह डेट और टाइम चुन सकते हैं. जिस समय आप मेल भेजना चाहते हैं.
इसके बाद कन्फर्म करने के लिए Schedule send ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए.
इसके बाद आपका ईमेल ड्राफ्ट फोल्डर में सेव हो जाएगा और आपके सेट किए हुए टाइम पर अपने आप चला जाएगा.
इससे आपको ईमेल को बाद में भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि ईमेल अपने आप चला जाएगा.