शरीर के इन 3 अंगों पर सोना पहनना है शुभ, खुशहाल रहता है जीवन

सोने को केवल आभूषण ही नहीं, बल्कि ऊर्जा व ग्रहों को संतुलित करने वाला धातु भी माना जाता है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोना पहनने से जातक को कई लाभ मिलते हैं. 

ऐसे में आज हम आपको शरीर के उन अंगों के बारे में बताएंगे, जहां सोना धारण करना लाभकारी होता है.

शास्त्रों के अनुसार, सोना पहनने से सूर्य, शुक्र और गुरु जैसे ग्रह मजबूत होते हैं. साथ ही शरीर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. 

शास्त्रों के अनुसार, गले में सोना पहनना सकारात्मक ऊर्जा, मनोबल और आत्मविश्वास को बढ़ाता है. 

अगर विवाहित लोग गले में सोना पहनते हैं, तो उनका  वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. 

शास्त्रों के अनुसार कान में सोना या सोने की बालियां पहनने से केतु ग्रह मजबूत होता है. इससे स्मरण शक्ति बढ़ती है और आंखों की रोशनी मजबूत होती है.

शास्त्रों के अनुसार सोने का ब्रेसलेट या कंगन आदि हाथ की कलाई में पहननना शुभ होता है. इससे मान-सम्मान में वृद्धि होती है.

इसके अलावा यहां सोना पहने से चिंता, तनाव और नकारात्मक विचार कम होते हैं.