भारत में लॉन्च हुआ Google Wallet, जानिए क्या है खासियत

Google Wallet भारत में लॉन्च हो गया है. अमेरिका में साल 2022 में ही गूगल ने वॉलेट ऐप को लॉन्च किया था. 2 साल बाद भारत में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. गूगल प्ले स्टोर से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

ये सुरक्षित और गोपनीय डिजिटल वॉलेट है, जो यूजर्स को एक स्थान पर जरूरी चीजों को ढूंढने और इस्तेमाल करने की सुविधा देता है. ऐप में आप अपना बोर्डिंग पास, टिकट और काफी कुछ रख सकते हैं.

भारत में Google Wallet अभी पेमेंट करने के काम नहीं आएगा. गूगल के मुताबिक, गूगल वॉलेट असल में Google Pay का साथी ऐप है. 

Google Pay ही आपका पेमेंट करने वाला ऐप रहेगा. Google Wallet वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, ये एक सुरक्षित और निजी डिजिटल वॉलेट है जहां आप अपने जरूरी कार्ड, टिकट, पास और आईडी रख सकते हैं.

आसान भाषा में कहें तो Google Pay आपके पैसे और लेनदेन का मैनेजर है, वहीं Google Wallet आपकी जेब की तरह जरूरी चीजें रखने का काम करता है. 

Google Pay अभी एनएफसी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करता है जिससे आप कोई भी क्रेडिट कार्ड जोड़ सकते हैं, लेकिन फिलहाल भारत में Google Wallet में ये फीचर काम नहीं करेगा.

यात्रा करते समय आसानी से अपना मोबाइल बोर्डिंग पास दिखाएं: स्क्रीनशॉट लेकर और "Google Wallet में जोड़ें" को दबाकर सीधे अपने पिक्सल फोन में बोर्डिंग पास रखें.

अपने लॉयल्टी या गिफ्ट कार्ड को अपने फोन में रखें: फ्लिपकार्ट, डोमिनोज और शॉपर्स स्टॉप जैसे ब्रांड्स के कार्ड अब आपके फोन में रह सकते हैं.

ऑफिस जाने के लिए अपने आईडी कार्ड को अपने फोन में रखें: अब ऑफिस जाने के लिए अलग से आईडी कार्ड रखने की जरूरत नहीं है.

पुरानी टिकटों की फोटो से नया पास बनाएं: किसी भी एयरलाइन बोर्डिंग पास, लगेज टैग या पार्किंग रसीद की फोटो लेकर उसका पास बनाएं जिसे आप Google Wallet में रख सकें.

अपने जीमेल से सीधे टिकट देखें: अगर आपके जीमेल में "स्मार्ट पर्सनलाइजेशन" चालू है, तो मूवी और ट्रेन टिकट की कन्फर्मेशन सीधे आपके Google Wallet में दिखाई देगी.