Silver Hallmarking: अब चांदी की भी होगी हॉलमार्किंग, प्लान बनकर हुआ तैयार
चांदी में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. सोने की तरह ही अब चांदी की हॉलमार्किंग होगी. सरकार इसपर विचार कर रही है.
आपको बता दें कि सोने की तरह चांदी भी एक आइडेंटिफिकेशन नंबर हो सकता है. हालांकि इस बारे में अभी डिटेल जानकारी सामने नहीं आई है.
जानकारी के मुताबिक सरकार चांदी के लिए 'हॉलमार्किंग' अनिवार्य करने पर विचार कर रही है.
मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ताओं की मांग के बाद चांदी के सामान पर 'हॉलमार्किंग' अनिवार्य करने पर विचार करना चाहिए.
जोशी ने 78वें बीआईएस स्थापना दिवस समारोह में कहा, चांदी की 'हॉलमार्किंग' के लिए उपभोक्ताओं की ओर से मांग है.
आप बीआईएस पर विचार-विमर्श कर निर्णय ले सकते हैं. सरकार ने वर्तमान में केवल सोने के आभूषणों तथा अन्य सामान के लिए 'हॉलमार्किंग' अनिवार्य की है.
इसका उद्देश्य उपभोक्ता हितों की रक्षा करना तथा उत्पाद की प्रामाणिकता सुनिश्चित करना है.
मौजूदा 'हॉलमार्किंग' प्रणाली में छह-अंकीय 'अल्फान्यूमेरिक कोड' शामिल है, जो सोने की शुद्धता को प्रमाणित करता है.
चांदी की 'हॉलमार्किंग' से भारत में बहुमूल्य धातुओं के गुणवत्ता नियंत्रण उपायों को बल मिलेगा.