Guinness World Record बनाने वाली 117 साल की महिला का निधन, नहीं देखा कभी अस्पताल का मुंह

जनवरी 2023 में 118 साल की फ्रांसीसी नन लुसिल रैंडन की मृत्यु हो गई. इसके बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आधिकारिक रुप से ब्रान्यास को दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में स्वीकार किया.

मारिया ब्रान्यास मोरेरा एक अमेरिकी मूल की स्पेनिश महिला थीं, जिनका इस सप्ताह नींद में निधन हो गया, उनके परिवार ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कहा कि 117 वर्ष और 168 दिन तक जीवित रहने के बाद, वह इतिहास में आठवीं सबसे बुजुर्ग व्यक्ति थीं. उनकी मृत्यु का कारण सार्वजनिक नहीं किया गया.

गिनीज ने कहा कि सुनने और चलने-फिरने की समस्याओं के अलावा, उन्हें कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं थी.

ब्रान्यास का जन्म 4 मार्च साल 1907 को सैन फ्रांसिस्को में हुआ था. जब उनका परिवार मैक्सिको से USA गया, तब साल 1915 में प्रथम विश्व युद्ध के चलते उन्होंने अपने देश स्पेन लौटने का फैसला किया.

इस दौरान अटलांटिक सागर में जहाज यात्रा काफी जटिल हो गई थी. इसी यात्रा में एक दुखद घटना भी हुई, जिसमें ब्रान्यास के पिता की मृत्यु हो गई.

दरअसल, ब्रान्यास पिछले 2 दशकों से कैटेलोनिया के उत्तरपूर्वी क्षेत्र के ओलोट शहर में सांता मारिया डेल तुरा नर्सिंग होम में भर्ती थीं. वह 1918 के फ्लू, प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध और स्पेन के गृहयुद्ध से गुजरी चुकीं थीं.

साल 2020 में वह अपने 113वें जन्मदिन के कुछ ही हफ्तों बाद कोविड-19 से संक्रमित हो गईं. हालांकि, वह पूरी तरह से ठीक हो गईं थीं.

अमेरिका स्थित जेरोन्टोलॉजी रिसर्च ग्रुप के अनुसार, ब्रान्यास की मृत्यु के बाद, दुनिया में सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति जापान की टोमिको इटूका हैं, जिनका जन्म 23 मई, 1908 को हुआ था और वे 116 वर्ष की हैं.

बार्सिलोना विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की टीम के सदस्य मानेल एस्टेलर, जिन्होंने ब्रान्यास के डीएनए का अध्ययन कर उनकी दीर्घायु का स्रोत पता लगाया था. 

आपको बता दें कि अक्टूबर 2023 में मानेल ने स्पेनिश समाचार पत्र एबीसी को बताया कि वे उनके अच्छे स्वास्थ्य से हैरान थे.