दिवाली पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी
हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन दिवाली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
इस दिन धन-धान्य की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है.
माना जाता है कि, मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दिवाली का समय सबसे सर्वश्रेष्ठ होता है.
वहीं, शास्त्रों के अनुसार, इस दिन कुछ की गईं गलतियां हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं. आइए जानते हैं...
कई जगह दिवाली की रात ताश या जुआ खेलने की परंपरा होती है. हालांकि, दिवाली के पवित्र दिन जुआ खेलना अशुभ होता है.
दिवाली के दिन महिलाओं का सम्मान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस दिन किसी भी महिला का अपमान करने से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस दिन तन-मन को शुद्ध रखना चाहिए. वहीं, पति-पत्नी को ब्रह्मचर्य का पालन करना भी जरूरी होता है.
दिवाली के दिन भूलकर भी तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन शराब या नॉनवेज खाने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
दिवाली के दिन कभी भी अपने घर में अंधेरा नहीं रखना चाहिए. इस दिन मां लक्ष्मी का आगमन होता है. इसलिए हर घर के हिस्से में उजाला करके रखें.