ये जॉब करने वाले लोग सबसे ज्यादा करते हैं सुसाइड, सुनकर लगेगा झटका
आज के दौर में आत्महत्या सबसे गंभीर मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है.
आत्महत्या ने केवल आत्मदाह करने वाले व्यक्ति, बल्कि समाज को भी प्रभावित करती है.
हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के मशहूर मनोवैज्ञानिक और प्रोफेसर डॉ. मैथ्यू नॉक ने आत्महत्या को लेकर कुछ ऐसे तथ्य साझा किए हैं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.
डॉ. नॉक का कहना है कि कुछ पेशे ऐसे हैं जिनमें सुसाइड का खतरा अन्य पेशों की तुलना में कई गुना अधिक पाया गया है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार सुसाइड का खतरा उन पेशों में ज्यादा है, जहां लोग लगातार तनाव, आघात और जिम्मेदारियों के बीच काम करते हैं.
ये पेशे हैं डॉक्टर्स, पुलिस अधिकारी, फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स (फायर फाइटर्स, मेडिकल इमरजेंसी कर्मचारी), हेल्थकेयर वर्कर्स, सैनिक और अन्य सर्विस मेंबर्स.
इन पेशे वाले लोगों का जीवन खतरनाक हालात, आपात स्थितियों से भरा होता है.
जिसके कारण उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है. इनके पास खतरनाक साधनों तक पहुंच भी होती है.
पुलिस-सैनिकों के पाश हथियार, डॉक्टर और नर्सों के पास ताकतवर दवाएं रहती हैं, जिससे आत्महत्या की संभावना बढ़ जाती है.