लग्जरी लाइफ जीने के शौक में बनी पाकिस्तानी जासूस, जानें ज्योति मल्होत्रा की कहानी
हरियाणा के हिसार की रहने वाली 33 वर्षिय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में हिरासत में लिया गया है.
ज्योति पर आरोप है कि वो पाक खुफिया एजेंसी को भारत की सीक्रेट जानकारियां शेयर करती थी.
ज्योति को लेकर ये खबरें हैं कि वो नॉर्थ इंडिया में रह रही थी और पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क से जुड़ी थी.
ज्योति एक ट्रैवेल व्लॉगर है जो कि 'ट्रैवेल विद जो' के नाम से अपना अकाउंट चलाती है. उसके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
वहीं, इस्टाग्राम पर ज्योति को 1.31 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ज्योति का घर हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी में है. वो 55 गज के मकान में रहती है, जिसमें 3 छोटे कमरे हैं.
ज्योति के पिता एक कारपेंटर है, लेकिन उनकी इनकम कुछ खास नहीं है. बता दें कि ज्योति अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. लेकिन उसके मां-बाप ने 20 साल पहले तलाक ले लिया था.
ज्योति का घर चाचा की पेंशन से चलता था. लेकिन ज्योति को लग्जरी लाइफ जीने का शौक था. ज्योति ने हिसार से ही पढ़ाई-लिखाई की है. उसने FCJ कॉलेज से एमबीए किया है.
लग्जरी लाइफ की चाह में ज्योति दिल्ली चली गई है और महज 20,000 की नौकरी करने लगी. ज्योति कभी-कभी घर आती थी. वहीं, कोरोना महामारी के दौरान ज्योति को नौकरी से निकाल दिया गया.
जिसके बाद ज्योति हिसार लौट आई और नौकरी की तलाश करने लगी. हालांकि, उसे कोई काम नहीं मिला. जिसके बाद उसने सोशल मीडिया की तरफ अपना रुख किया.
इसके बाद से ज्योति व्लॉग बनाकर पैसे कमाने लगी. उसने अपने व्लॉग फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब पर डालने शुरू किए और उसकी अच्छी-खासी कमाई होने लगी.
ज्योति के पड़ोसियों का कहना है कि वो जब भी अपने घर आती थी, तो अपना जयादा समय घर के अंदर ही बिताती थी या फिर ज्यादा समय घर के बाहर रहती थी.
ज्योति ने पुलिस को बयान में बताया कि वो अपने ट्रैवेल अकाउंट में पाकिस्तान को एक्सप्लोर करना चाहती थी, जिसके लिए वो वीजा लेने दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी में गई थी.
ज्योति की ज्यादा कमाने की चाह ने शायद उसे इस दलदल नें ढकेल दिया और वो अपने ही देश के प्रति गद्दार बन गई.