UPI Payment: इस बैंक के कस्टमर सावधान! इस दिन काम नहीं करेगा UPI, मोबाइल बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड

शनिवार 8 फरवरी को बैंक का यूपीआई, रुपे क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग और TPAP तीन घंटे के लिए काम नहीं करेगा. 

बैंक ने इस अवधि के दौरान सिस्टम मेंटेनेंस के लिए डाउनटाइम की घोषणा की है. इसलिए ग्राहकों को जरूरी लेनदेन पहले करने की सलाह दी गई है.  

बैंक ने जानकारी दी है कि 8 फरवरी 2025 को 12 से 3 AM IST तक UPI लेनदेन, रुपे क्रेडिट कार्ड, HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप और टीपीएपी काम नहीं करेंगे. 

इस अवधि के दौरान यूपीआई, रुपे क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप और टीपीएपी काम नहीं करेंगे. 

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के थ्रू मर्चेंट यूपीआई लेनदेन भी नहीं होंगे.

इसके लिए एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करें. कस्टमर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.

इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मेनू  पे या यूपीआई पेमेंट पर क्लिक करें. यहां UPI आईडी डालें और अपना बैंक अकांउंट जोड़ें.