कोरोना के सबसे खतरनाक वैरिएंट ने दी दस्तक, जानें किन लोगों को ज्यादा खतरा

एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. इस वायरस का नया वैरिएंट तेजी से अपना पैर पसार रहा है.

भारत में भी कोरोना वायरस के कारण दो लोगों की मौत हुई है और 257 मामले सामने आए हैं.

इस नए वैरिएंट का नाम JN.1 वैरिएंट बताया जा रहा है. वायरस से संक्रमित होने के 24 से 48 घंटे के अंदर तेज बुखार, गला बैठना, सांस लेने में दिक्कत और थकान जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं.

ऐसे में आइए बताते हैं कि वायरस का ये नया वैरिएंट किन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है...

बुजुर्ग लोगों की इम्यूनिटी बहुत कमजोर होती है. जिन लोगों को पहले से हार्ट डिजीज, शुगर या किडनी की परेशानी है उनके लिए ये संक्रमण जानलेवा हो सकता है.

डायबीटिज के मरीज कोरोना की चपेट में आसानी से आ जाते हैं और वो इस संक्रमण से लड़ने में कमजोर पड़ सकते हैं.

कोरोना सीधे हमारे फेफड़ों पर हमला करता है, जिसके कारण सांस लेने की दिक्कत वाले मरीजों की स्थिति खराब हो सकती है.

प्रेग्नेंसी के दौरान इम्यून सिस्टम थोड़ा दबा हुआ होता है, ताकि भ्रूण को शरीर स्वीकार सके. ऐसे में ये वायरस प्रेग्नेंट महिला के लिए खतरनाक हो सकता है.

छोटे बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में बहुत जल्द आ सकते हैं. ऐसे में उनका खास ख्याल रखना जरूरी है.