सप्ताह में कितनी बार बाल धोना सही? भूलकर भी न करें ये गलती
खूबसूरत और शाइनी बाल हर किसी को पसंद होते हैं. लोग अपने बालों को हल्दी रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं.
लेकिन आज के दौर में बालों को हेल्दी रख पाना मुश्किल हो गया है. धूल-मिट्टी के कारण बाल रोज गंदे हो जाते हैं.
जिससे बालों में खुजली की समस्या होने लगती है. ऐसे में कई लोग रोज बाल धोते हैं, लेकिन क्या रोजाना बालों को धोना सही है?
खूबसूरत बालों के लिए ये जानना जरूरी है कि सप्ताह में कितनी बार बाल धोना चाहिए. आइए हम आपको देते हैं इस सवाल का जवाब...
एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये आपके बालों के प्रकार और लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है कि आपको कितनी बार बाल धोना चाहिए.
अगर आपके बाल घुंघराले और रूखे हैं, तो एक हफ्ते में आप 2-3 बार बाल धो सकते हैं. वहीं, अगर आपके ऑयली हेयर हैं, तो आप 3-4 बार बाल धो सकते हैं.
वहीं, अगर आप बालों में कलर का उपयोग करते हैं, तो आप 1-2 बार बाल धो सकते हैं. अगर आपके स्कैल्प में खुजली होती है, तो आप 2-3 बार बाल धो सकते हैं.
रोजाना बाल धोने से बालों में मौजूद नेचुरल तेल निकल जाता है, जिससे बाल बेजान हो जाते हैं. गर्म पानी से बाल धोने से बचें. हेयर स्ट्रेटनर का ज्यादा इस्तेमाल न करें. रोजाना कंडीशनर लगाने से बचें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)