युगांडा में नाचने वाली बीमारी Dinga Dinga ने बरपाया कहर, जानिए इसके अजीबोगरीब लक्षण

युगांडा के बुंदीबुग्यो जिले में 'डिंगा डिंगा' वायरस ने लगभग 300 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.

इस वायरस की चपेट में ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां हैं. बीमारी में बुखार और शरीर का बेकाबू कंपन होता है.

गंभीर मामलों में लोगों को लकवा भी हो रहा है. इस वायरस से संक्रमित लोगों में कई तरह के लक्षण देखने को मिल रहे हैं.

बुंदीबुग्यो में स्वास्थ्य अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि वहां के लोगों को बीमारी के लक्षणों के बारे में शिक्षित किया जा सके.

'डिंगा डिंगा' वायरस के सबसे लक्षण है अनैच्छिक हिलना. ये डांस जैसा दिखता है. कंपन इतना गंभीर होता है कि लोगों को चलने में भी परेशानी होती है.

इसमें तेज बुखार, कमज़ोरी और थकान की भी शिकायत होती है. कुछ लोगों को लकवा या चलने में ज्यादा परेशानी महसूस होती है.

इस वायरस के लक्षण की तुलना 1518 के "डांसिंग प्लेग" से की जा रही है.

फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में सैकड़ों लोग अनियंत्रित नृत्य आंदोलनों से पीड़ित थे. जो कई दिनों तक जारी रहे, जिससे थकावट हुई और कुछ मामलों में मृत्यु भी हुई.

हालांकि, इन ऐतिहासिक घटनाओं और 'डिंगा डिंगा' के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है, लेकिन लक्षणों में समानता ने लोगों की कल्पना को आकर्षित किया है.