असम में 10 महीने का बच्चा HMPV वायरस से संक्रमित, जानिए देशभर में कितने केस

चीन के खरतनाक वायरस HMPV ने भारत में अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. आए दिन एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आ रहे हैं.

इसी बीच असम से भी एचएमपीवी वायरस का मामला सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया है.

असम के लखीमपुर में 10 महीने का एक बच्चा एचएमपीवी वायरस से संक्रमित है.

फिलहाल उसे डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती करया गया है.

डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की स्थिति स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है.

असम में इस केस के सामने आने के बाद देशभर में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के कुल 15 केस हो गए हैं.

बता दें कि सबसे ज्यादा 4 मामले गुजरात में हैं.  बिते दिन राजस्थान और गुजरात में 1-1 केस मिला था. वहीं, गुरुवार को 3 केस सामने आए थे.

एचएमपीवी के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र ने मंगलवार को राज्यों से देश में श्वसन संबंधी बीमारियों पर निगरानी की समीक्षा करने को कहा है.

एचएमपीवी से बचाव के लिए हाथों को बार-बार धोएं, बिना धुले हाथों से आंखें, नाक या मुंह छूने से बचें, ऐसे लोगों के साथ निकट संपर्क से बचें जिनमें बीमारी के लक्षण हैं.