पसीने से नहीं, बल्कि इस वजह से शरीर में आती है बदबू, जानिए

गर्मियां आते ही लोग बदबूदार पसीने से परेशान होने लगते हैं. कभी-कभी ये शर्मिंदगी का भी कारण बन जाते हैं.

इससे बचने के लिए लोग परफ्यूम और बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पसीने में किसी भी तरह की गंध नहीं होती है.

ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है कि जब पसीने में कोई गंध नहीं होती तो ये बदबू कहां से आती है. आइए आपको बताते हैं शरीर में बदबू आने की वजह...

दरअसल, बॉडी में पसीना आने के लिए एक्राइन और एपोक्राइन ग्लैंड जिम्मेदार होते हैं. जब हमारी बॉडी गर्म होने लगती है, तब ये ग्लैंड्स त्वचा पर फ्लूड रिलीज करते हैं. जिसे पसीना कहा जाता है.

पसीने में कोई गंध नहीं होती है, लेकिन जब हमारे शरीर के बैक्टीरिया पसीने के संपर्क में आते हैं, उसके बाद ही पसीने में बदबू आने लगती है. इसके और भी कई कारण होते हैं.

जब हम तनाव में होते हैं, उस वक्त हमारी बॉडी से ज्यादा पसीना निकलता है. क्योंकि इस दौरान बॉडी में कॉर्टिसोल हॉर्मोन बनने लगता है. अधिक मात्रा में निकला पसीना बैक्टीरिया से मिलते ही बदबू का कारण बनता है.

कपड़ों के गलत चयन से भी पसीने में बदबू आने लगती है. अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो रेयॉन और पॉलिस्टर जैसे कपड़े न पहनें. पसीना न सूखने के कारण बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिससे बदबू आने लगती है.

बहुत अधिक दवाइयों के सेवन से भी बदबू आने लगती है. क्योंकि दवाइयों में मौजूद रसायनिक तत्व बॉडी की स्मैल को प्रभावित करते हैं. जिससे बॉडी की स्मैल और पसीना मिलकर दुर्गंध देने लगते हैं.

अधिक मसालेदार खाना खाने से भी शरीर से गंध आने लगती है. बॉडी की स्मैल पसीने से मिलकर बदबू पैदा करती है.